पीएमओ पहुंचा ऊर्जा निगम में कर्मचारी के उत्पीड़न का मामला, चीफ इंजीनियर पर लगे गंभीर आरोप

देहरादून में चीफ इंजीनियर की ओर से लाइन श्रमिक से घर का काम करवाने और उत्पीड़न का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गया है। पीड़ित लाइन श्रमिक रहे बसंत कौशिक ने इस संबंध में पीएमओ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने चीफ इंजीनियर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।


 

बता दें, पिछले वर्ष लाइन श्रमिक के पद पर कार्यरत बसंत कौशिक ने यूपीसीएल में तैनात चीफ इंजीनियर एके सिंह और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप लगाया था कि दोनों लोग उनके घर के और व्यक्तिगत कार्य करने के लिए लगातार दबाब बनाते हैं।

उस समय इस मामले में जमकर हंगामा हुआ था। इस संबंध में पीड़ित बसंत कौशिक ने ऊर्जा निगम के साथ ही मुख्यमंत्री, श्रमविभाग पुलिस, जिलाधिकारी आदि सभी जगह शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

थक हार कर बसंत कौशिक ने पीएमओ में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने चीफ इंजीनियर के खिलाफ उचित कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। पीएमओ कार्यालय की ओर से उनकी शिकायत को संज्ञान ले लिया गया है। बसंत कौशिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनको न्याय मिलेगा।